इत्तेला .. न कोई नोटिफिकेशन .. आए और सील कर चले गए




एम 2 एस बैंक्वा एंड कैफे को सील करने पर एसएसपी से फरियाद

आवेदन देकर की जांच की मांग

दरभंगा शराब कांड मामला

संजय मिश्र,दरभंगा

डीएमसीएच शराब कांड मामले में नित नए मोड़ आ रहे हैं. एम 2 एस बैंक्वा एंड कैफे को सील करने पर एसएसपी से फरियाद की गई है. वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर आरोप लगाया गया है कि सील की प्रक्रिया को अनुचित और मनमाने तरीके से अंजाम दिया गया. लिहाजा इस मामले की जांच कर न्याय किया जाए.

एम 2 एस बैंक्वा एंड कैफे के मैनेजर उमा शंकर तिवारी ने 23 दिसंबर 2023 को एसएसपी को आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि प्रतिष्ठान तो बंद हुआ ही साथ ही ग्राहकों की नजर में साख पर बट्टा लग गया. एसएसपी से गुहार लगाई गई है कि इस प्रकरण की वे खुद जांच करें ताकि दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो जाए.

नगर के एम एल एकेडमी चौक पर स्थित इस एम 2 एस बैंक्वा एंड कैफे के मैनेजर ने अपने आवेदन में कहा है कि बिना कोई जानकारी लिए या नोटिफिकेशन किये प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया. मैनेजर उमा शंकर तिवारी ने अपने आवेदन में बताया है कि 22-12-2023 को सध्या 5 बज कर 30 मिनट पर एकाएक सदर एसडीपीओ, अंचलाधिकारी एवं लहेरियासराय थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे और प्रतिष्ठान को सील कर दिया.

बकौल मैनेजर जब अधिकारियों से कार्रवाई के बाबत पूछा गया तो अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि ऊपर से आदेश है. जब सील से सम्बंधित आदेश के कागजात की मांग की गई तो कहा गया कि वरीय अधिकारियों के आदेशनुसार यह सील किया जा रहा है जिसका कागजात उनके आदेश पर ही दिया जाएगा.

आवेदन में कहा गया है कि 16-12-2023 को भी एम 2 एस बैंक्वा एंड कैफे प्रतिष्ठान में एस डी पी ओ एवं लहेरियासराय थाना के पदाधिकारी ने आकर छानबीन की था किंतु प्रतिष्ठान में किसी भी प्रकार की आपतिजनक सामान बरामद नहीं हुई. फिर भी लहेरियासराय थाना में इस प्रतिष्ठान के विरुद्ध कांड संख्या- 589/2023 दिनांक 17-12-2023 अन्तर्गत दफा 30 (4) बिहार उत्पाद अधिनियम 2018 के अन्तर्गत केस दर्ज किया गया और एफआईआर में भी इस बात का जिक है कि कमरा का विधिवत तलाशी लिया गया और वहां पर कोई भी आपत्तिजनक सामन (शराब) बरामद नहीं हुआ. बावजूद इसके किस परिस्थिति में बिना साक्ष्य एवं बिना सूचना के एम 2 एस बैंक्वा एंड कैफे हॉल को दिनांक 22-12- 2023 को सील किया गया. एसएसपी से अनुरोध किया गया है कि वे जांच कर सच्चाई का पता करें और बैंक्वा हॉल को सील मुक्त करें.

By pnc

Related Post