गांधी सेतु पर अब बाइक वालों की ‘नो इन्ट्री’

हाजीपुर से पटना के बीच सफर करने वाले टू व्हीलर्स के लिए अब गांधी सेतु पर नो इन्ट्री हो गई है. सेतु पर लगातार हो रही बाइक दुर्घटनाओं को देखते हुए पटना के ट्रैफिक एसपी प्रकाश नाथ मिश्रा ने ये आदेश जारी किया है. नो इन्ट्री का वक्त सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे के बीच है जब दैनिक यात्री बड़ी संख्या में सफर करते हैं.




हालांकि बाइक सवारों के लिए अब पीपा पुल और दीघा-सोनपुर पुल का ऑप्शन मौजूद है. लेकिन जून में पीपा पुल के बंद होने के बाद परेशानी बढ़नी तय है. दरअसल गांधी सेतु के पुनर्निर्माण का काम चल रहा है जिसके कारण सिर्फ एक लेन पर ही वाहनों का परिचालन हो रहा है. जिसके कारण आए दिन बाइक सवारों की जान जा रही है. गुरुवार को ट्रैफिक एसपी ने हालात का जायजा लेने के बाद ये आदेश जारी किया.

गांधी सेतु के पुनर्निर्माण के बारे में अहम बातें-

  • 1742 करोड़ रुपए खर्च होंगे
  • जून 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य
  • कंक्रीट स्ट्रक्चर को स्टील स्ट्रक्चर में बदलने का है काम
  • पुराने पायों पर ही नया स्ट्रक्चर बनाना है
  • काम की रफ्तार अत्यंत धीमी है.

By dnv md

Related Post