दूसरी टनल बोरिंग मशीन द्वारा टनलिंग ड्राइव की शुरुआत
कार्य निदेशक ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के सभी साइटों का किया निरीक्षण
कॉरिडोर II में 41 प्रतिशत कार्य पूरा
मोईन-उल-हक में टनल बोरिंग मशीन की खुदाई के कार्य की प्रगति का समीक्षा
पटना,दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी)के कार्य निदेशक दलजीत सिंह ने कहा कि मेट्रो अपने तय सीमा पर सुरक्षित कार्य करने के लिए कृत संकल्प है. मेट्रो कार्य गुणवत्ता के साथ-साथ स्टाफ और कार्मिकों की सुरक्षा और मेट्रो निर्माण साइटों के आसपास के क्षेत्रों में नागरिकों की सुरक्षा के साथ न्यूनतम असुविधा के लिए प्रतिबद्ध है. समय-समय पर निर्माण साइटों पर निरीक्षण का कार्य करने के पीछे का उद्देश्य निर्माण कार्य में गति के अतिरिक्त निर्माण सुरक्षित और सुचारु रूप से हो यह सुनिश्चित किया जाना है.
मानसून के आगमन के मद्देनजर दलजीत सिंह ने एनएच -30 के उत्तर की तरफ स्तिथ नाले का चल रहे सफाई कार्यों का जायज़ा लिया और मानसून प्रबंधन कार्यों की प्रगति समीक्षा की. उन्होंने ने मेट्रो निर्माण साईट के अंदर ड्रेनेज व्यवस्था व नाले को दुरुस्त करने का आदेश दिया साथ ही साईट के अंदर और उसके आसपास पड़ने वाले सार्वजनिक नाले की उड़ाही कर उसे पहले से भी व्यवस्थित और सुचारु रूप से पानी का निकासी हो सके करने का निर्देश दिया.
इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी निर्माण साईट के आसपास बैरेकेडिंग को सही करने, आम नागरिकों के लिए साईट के आसपास सुरक्षा सूचना की दृश्यता बढ़ाने जिससे किसी भी अनहोनी को रोका जा सके और साईट और बैरेकेडिंग के आसपास सफाई दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. शनिवार को कार्य निदेशक दलजीत सिंह ने मोईन-उल-हक स्टेडियम अंडरग्राउंड स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने मोईन-उल-हक में टनल बोरिंग मशीन की खुदाई कार्य की प्रगति का समीक्षा किया.
गौरतलब है कि मोईन-उल-हक अंडरग्राउंड स्टेशन में टनलिंग का कार्य तेज़ गति से चल रहा है. पहले टनल बोरिंग मशीन ने करीब 40 मीटर खुदाई का कार्य लाइनिंग के साथ गति में पूरा कर लिया है और दूसरी टनल बोरिंग मशीन द्वारा टनलिंग ड्राइव की शुरुआत कर दी गई है. चूंकि यह शुरुआती दौर है पटना के मिटटी के प्रकार को ध्यान में रखते अंडरग्राउंड मेट्रो के लिए खुदाई के लिए साईट और टनल बोरिंग मशीन के बीच सामन्जस्य बैठना बहुत ही क्रिटिकल काम है लेकिन कार्य निदेशक दलजीत सिंह के लंबे समय से कई मेट्रो परियोजना के कार्य अनुभव के मार्गदर्शन के आधार पर पटना मेट्रो रेल परियोजना के अधिकारियों द्वारा बहुत ही अहतियात बरते हुए टनलिंग का कार्य निर्बाध रूप करने की कोशिश की जा रही है.
तीन दिवसीय निरीक्षण दौरे में दलजीत सिंह ने मेट्रो के सभी साईट के कास्टिंग यार्ड, पाटलिपुत्र आईएसबीटी टर्मिनल डिपो के अलावा सभी भूमिगत एवं एलिवेटेड स्टेशन साइटों जैसे आकाशवाणी, गांधी मैदान, खेमनीचक, मलाहि पकरी, भूतनाथ रोड, जीरो माइल, राम कृष्णा नगर, मीठापुर का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, सुरक्षा और निर्माण कार्य की प्रगति का जायज़ा लिया और समीक्षा की. बता दें कि प्राथमिकता के आधार पर कॉरिडोर II में 41 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है. प्ररिओरिटी कॉरिडोर के तीन स्टेशन जो आईएसबीटी, खेमनीचक और भूतनाथ रोड है इन स्टेशनों में क्रॉस आर्म के इरेक्शन का कार्य शुरू हो गया और एक अन्य स्टेशन मलाही पकरी में क्रॉस आर्म के इरेक्शन की तैयारियां चल रही हैं.
मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के निर्माण और प्रगति के अलावा भविष्य की कार्य निष्पादन योजना और अन्य साइटों पर काम की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को मेट्रो के निर्माण कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश दिया.
PNCDESK