Breaking

खैनी खाने वालों को राहत: बिहार में फिलहाल पाबंदी नहीं

बिहार में खैनी खाने वालों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है. पिछले कई दिनों से इसकी पाबंदी को लेकर मचे हंगामे के बाद सोमवार को सरकार ने साफ कर दिया कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है.




सोमवार को संवाददाताओं से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि खैनी(तंबाकू) की खेती करने वाले किसानों को पहले वैकल्पिक खेती के लिए मोटिवेट किया जाएगा. इसके लिए अभियान चलाया जाएगा. इसे लगातार जारी रखा जाएगा ताकि किसान तंबाकू की खेती ना करें. उन्होंने कहा कि फिलहाल खैनी पर कोई पाबंदी राज्य सरकार नहींं लगाएगी.

By dnv md

Related Post