नो ATM नो PAYTM सिर्फ आधार कार्ड,सरकार बना रही है ऐसा एप्प
अपने मित्र का नाम और रकम बोलनी होगी ,बस हो गया पैसा ट्रान्सफर
सरकार बना रही है नया एप्प इस एप्प से दुकानदार, कारोबारी और आम उपभोक्ता आधार-आधारित भुगतान के लिए कर सकेंगे. खास बात यह है कि इस एप के आ जाने के बाद आपको डेबिट कार्ड, पिन और पासवर्ड आदि को याद रखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. इस मोबाइल एप में हैंडसेट में आधार-आधारित भुगतान प्रणाली का इस्तेमाल तभी किया जा सकता है, जब इसमें ग्राहक की बायोमीट्रिक जानकारी का प्रमाण आ जाएगा. सरकार ऐसा प्रयास भी कर रही है की की आपकी रेटिना से भी भुगतान संभव हो जाए मतलब आधार के पेमेंट एप्प में काम कर रहा कैमरा आपकी आँखों की रेटीना को स्कैन कर भी भुगतान या लेन-देन को निर्गत कर देगा. सूत्रों के अनुसार इंजीनियर ऐसे एप्प पर भी काम कर रहे है जो आपके आवाज के सैंपल को रिकॉर्ड कर के रखेगा उसकी पहचान कर भी आधार कार्ड से भुगतान कर सकेंगे .आपके पास जो एप्प होगा उसमें आपकों भुगतान करने वाले का नाम और आधार नम्बर सिर्फ डालना होगा .अगर आपके पास समय नहीं है तो आप वोइस कमांड से भी पैसा भेजा सकते है .बस आपको अपने मित्र का नाम और रकम बोलनी होगी .बीएस हो गे पैसा ट्रान्सफर .
अब सरकार ने आधार कार्ड से जुड़े एक ऐसे एप को विकसित कर रही है, जो आपके लेन-देन में भरपूर सहयोग करेगा. सुरक्षित लें देन के लिय आपके अंगूठे का निशान मतलब बायोमेट्रिक सिस्टम के सहारे आपको नगद भुगतान लेना और देना होगा , आप इस एप के जरिये जो भी लेन-देन करेंगे वह सरकार की नजर में होगा और आपके खाते में जमा राशि भी सुरक्षित रहेगी. इस एप के विकसित होने के बाद आपको डेबिट कार्ड के इस्तेमाल करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.आपको कर्ज भी इसी आधार कार्ड के माध्यम से मिलेगा और भुगतान भी आप अपने आधार कार्ड से ही करेंगे . देश में पहली बार होगा जब आपका किया गया लेन देन सरकार की नजर में होगा .