CM ने भी नहीं सुनी लाचार बिटिया की शिकायत, 8 किमी दूर से आयी थी दिव्यांग

By om prakash pandey Dec 28, 2019

पेंशन की शिकायत लेकर बड़े बैनर के साथ पहुंची विकलांग बच्ची की CM ने नही सुनी शिकायत
DM ने कहा फ़ोन से सूचना दिया जयेगा फिर आना

गड़हनी. मुख्यमंत्री आगमन को सुन कई वर्षों से पेंशन की ताक में आस लगाई बच्ची कल भेडरी के मैदान में पहुंच गईं हालांकि मुख्यमंत्री की नजर उस बच्ची पर गई तो उन्होंने कहा कि डीएम साहब समझ लेंगे. बता दें कि गड़हनी शांति नगर निवासी अक्षय लाल साह के 12 वर्षीय पुत्री अन्नी कुमारी के पिता बचपन से प्रयासरत हैं कि बच्ची को विकलांगता का पेंशन मिले लेकिन जब बच्ची 4 वर्ष की हुई तो उसे विकलांगता का सर्टिफिकेट मिला.




सारी प्रक्रिया से गुजरने पर वर्ष 2016-17 में पेंशन की भी स्वीकृति मिल गई लेकिन आज तक उसे कोई सरकारी लाभ नसीब नही हुआ. पिता ने सोचा कि महज 6-7 किलोमीटर की दूरी पर मुख्यमंत्री आ रहे हैं ये मौका अच्छा हैं अफ़सरशाही का शिकायत करने का.

उन्होंने बड़े बैनर दो-चार नारे के साथ बनवाया और कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए. वहां पहुंचते ही लोगो की हुजूम देखने के लिए उमड़ पड़ा. लोगो मे चर्चा का विषय बन गया,वही मुख्यमंत्री के जाने के बाद पिता अक्षयलाल डीएम रौशन कुशवाहा से मिल इसकी शिकायत की तो डीएम ने बोला कि कल आपको फोन कर बुलाया जाएगा और जो उचित लाभ होगा दिलवाया जाएगा.

गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post