समान काम के लिए समान वेतन की मांग कर रहे नियोजित शिक्षकों ने आज भी मूल्यांकन कार्य से दूरी बनाए रखी. पटना के फुलवारी शरीफ सहित कई केन्द्रों पर नियोजित शिक्षकों के साथ वित्तरहित शिक्षकों ने भी अपना सत्याग्रह जारी रखा और स्कूल के बाहर जमे रहे.
बता देें कि समान काम समान वेतन और अन्य सुविधाओं की मांग कर रहे ये शिक्षक एक अप्रैल से ही पूरे बिहार में सत्याग्रह पर हैं. इससे मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की जांच पर खासा असर पड़ा है. इसके बाद सरकार ने इनपर कई तरह की सख्तियां लागू की और साथ ही प्राइवेट टीचर्स को भी मूल्यांकन कार्य में लगाया है ताकि रिजल्ट समय पर प्रकाशित हो सके.
पटना से फैज अहमद