एक फरवरी से हड़ताल पर जाएंगे नियोजित शिक्षक

बिहार के करीब 4 लाख नियोजित शिक्षक हड़ताल पर जाएंगे. पटना में आज शिक्षकों ने एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद इसकी घोषणा की. नियोजित शिक्षकों की ये घोषणा सरकार के लिए बड़ी मुसीबत का सबब बन सकती है. हालांकि नियोजित शिक्षकों ने इसके लिए सरकार को खासा वक्त दिया है. शिक्षक संघों का कहना है कि अगर बिहार सरकार 31 जनवरी तक समान काम के लिए समान वेतन लागू नहीं करती है तो वे 1 फरवरी से हड़ताल पर चले जाएंगे.  फरवरी में बिहार में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं होने वाली हैं. नियोजित शिक्षकों ने इन दोनों परीक्षाओं का बहिष्कार करने की भी घोषणा कर दी है.




पटना में रविवार को माध्यमिक शिक्षक संघ, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, आदर्श अध्यापक शिक्षक संघ, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघर्ष समिति, बिहार नगर पंचायत शिक्षक संघ, टेट-एसटेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ और परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक महासंघ समेत 23 संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में फैसला हुआ कि सरकार अगर पटना हाईकोर्ट के फैसले के मुताबिक नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन नहीं देती है तो वे हड़ताल करेंगे.

बैठक में शामिल आदर्श अध्यापक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि यदि सरकार हमारी मांग समान काम समान वेतन को लागू नहीं करती है तो 1 फ़रवरी से बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षक हड़ताल पर चले जाएंगे. साथ ही मैट्रिक और इन्टर परीक्षा का बहिष्कार भी करेंगे. आलोक ने बताया कि SWSP पर आगामी रणनीति और साझा कार्यक्रम के लिए 22 नवंबर को पुनः सर्वसंघीय बैठक बुलाई गई है. जिसमें प्रत्येक संघ के दो प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे.

 

 

क्या है पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें- 
https://goo.gl/h6Ucuc
#NIYOJITTEACHER @PATNANOW #rkmahajan #sc

अमित वर्मा

Related Post