पटना।। बिहार में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग चल रही है. 31 अगस्त तक का स्लॉट शिक्षा विभाग में जारी कर दिया है. लेकिन अब भी हजारों शिक्षक ऐसे हैं जिन्हें स्लॉट अलॉट नहीं हुआ है. पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर समेत ऐसे कई बड़े जिलों के हजारों शिक्षक अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. कक्षा 1-5 के नियोजित शिक्षकों को काउंसिलिंग में अतिरिक्त इंतजार करना पड़ रहा है क्योंकि सबसे ज्यादा संख्या इन्हीं शिक्षकों की है.
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पहली सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण 1,87,818 नियोजित शिक्षकों में से लगभग 105000 शिक्षकों की काउंसलिंग हो चुकी है. 31 अगस्त तक काउंसलिंग पूरी होने की संभावना नहीं है इसलिए शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की काउंसलिंग अब 13 सितंबर तक बढ़ा दी है. पहले काउंसलिंग का शिड्यूल 31 अगस्त तक ही था. ऐसे में अब नया स्लॉट 25 अगस्त या इसके बाद जारी होने की संभावना है.
शिक्षा विभाग के मुताबिक राज्य के दर्जन भर जिलों में काउंसलिंग 31 अगस्त तक समाप्त हो जाएगी. शिवहर और शेखपुरा जिले में काउंसलिंग पहले ही समाप्त हो चुकी है. काउंसलिंग में अभ्यर्थी द्वारा सक्षमता परीक्षा में अपलोड किए गए प्रमाण पत्र, अभिलेख का मिलान मूल प्रमाण पत्रों, अभिलेखों, दस्तावेजों से किया जा रहा है. जिन शिक्षकों के दस्तावेज में कोई परेशानी है या किसी कारणवश वे काउंसलिंग नहीं कर पाए उनके लिए शिक्षा विभाग अलग से समय निर्धारित करेगा. इस प्रक्रिया के पूरा होने पर शिक्षा विभाग इन शिक्षकों की पोस्टिंग करेगा जिसके लिए कमिटी की रिपोर्ट का इंतजार है.
pncb