राष्ट्रपति चुनाव के लिए नीतीश कुमार होंगे विपक्ष के उम्मीदवार
केसीआर और प्रशांत किशोर लगें है नीतीश को राष्ट्रपति बनाने में
चुनाव के लिए नीतीश कुमार होंगे विपक्ष के उम्मीदवार
जुलाई-अगस्त में राष्ट्रपति पद का होना है चुनाव
राष्ट्रपति चुनाव के जरिए बीजेपी को झटका देने का एजेंडा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे इस बात को लेकर सियासी हलके में कुछ नया चल रहा है.प्रशांत किशोर से नीतीश की मुलाक़ात के पीछे असली वजह राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी को लेकर बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के बाद इस तरह के सवाल सियासी गलियारों में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने इसकी कवायद शुरू की है और प्रशांत किशोर को नीतीश कुमार को तैयार करने से लेकर दूसरे दलों से संपर्क साधने की शुरुआत हो गई है.
इस वर्ष जुलाई-अगस्त में राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है. इसको लेकर बीजेपी के खिलाफ बेहद मुखर तेलंगाना के सीएम केसीआर ने शतरंज कि बाजी सेट करनी शुरू कर दी है. उन्होंने गैर भाजपा और गैर-कांग्रेसी दलों को एकजुट करने की पहल की है.
इसी महीने प्रशांत किशोर और केसीआर के बीच मुलाकात हुई थी. इसके बाद प्रशांत किशोर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने भी केसीआर के अलावा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि इन सभी मुलाकातों का एजेंडा राष्ट्रपति चुनाव के जरिए बीजेपी को झटका देने की प्लानिंग है. केसीआर की कोशिश की है कि कांग्रेस को छोड़कर अन्य सभी जैसे टीएमसी, सपा, आप, आरजेडी, जेडीयू जैसे दलों को साथ लाया जाए. केसीआर को उम्मीद है कि नीतीश कुमार बेहद मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं और कांग्रेस भी उनको समर्थन देने को मजबूर हो सकती है.
PNCDESK