नीतीश 6ठी बार बने मुख्यमंत्री

करीब 15 घंटे के दौरान ही बिहार की राजनीति में सबकुछ पलट गया. बुधवार को शाम करीब 6.30 बजे से शुरू हुआ ये पोलिटिकल हाई वोल्टेज ड्रामा गुरुवार सुबह 10 बजे खत्म हुआ जब नीतीश कुमार ने 6ठी बार राजभवन के राजेन्द्र मंडप में बिहार के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली.




राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने राजभवन के राजेन्द्र मंडप में नीतीश कुमार और सुशील मोदी को शपथ दिलाई. नीतीश कुमार 28 जुलाई को बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे.

शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे विपक्ष के हर सवाल का जवाब देंगे. इधर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने जनता के साथ धोखा दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार उनसे मिलने आए थे, लेकिन वे पहले से ही बीजेपी के साथ जाने का मन बना चुके थे. इसपर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वे राहुल गांधी के भी हर सवाल का जवाब देंगे. नीतीश ने कहा कि वे बिहार के विकास के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने बिहार के हित में ये निर्णय लिया है.

 

ये भी पढ़ें-

https://goo.gl/TXUTvH

Related Post