नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर आठवीं बार शपथ ले ली है. उनके साथ ही तेजस्वी यादव ने दूसरी बार बिहार के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
इन दोनों को राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई इस दौरान महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद थे. 22 साल में नीतीश कुमार ने यह आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इस मंत्रिमंडल में बहुत जल्द अन्य मंत्रियों का शपथ ग्रहण भी होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो को लेकर दोनों दलों के बीच सहमति बन चुकी है. हालांकि शिक्षा, कार्मिक और जल संसाधन समेत तमाम महत्वपूर्ण विभाग जदयू के पास ही रहेंगे. बता दें कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में फिलहाल अनंत सिंह के हटने के बाद कुल 242 विधायक हैं. इनमें से 164 विधायकों के समर्थन का पत्र नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा है. भाजपा के पास फिलहाल 74 विधायक हैं जबकि एक एआईएमआईएम के विधायक भी विपक्ष में हैं.
pncb