मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

पटना।। बिहार में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाला बदल लिया है. महागठबंधन से नाता तोड़कर वह एनडीए में शामिल हो गए हैं. नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस ने नीतीश कुमार को अपना नेता चुन लिया है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ये उनका मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है. इधर राजभवन ने इस बात की पुष्टि की है कि नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल ने फिलहाल उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था होने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है.

मुख्यमंत्री की जुबानी सुनिए, क्यों दिया उन्होंने इस्तीफा




नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद राजभवन के बाहर मीडिया कर्मियों के सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के साथ काम करना अब उनके लिए मुश्किल हो रहा था. वही इंडिया गठबंधन में भी तमाम कोशिशें के बावजूद एकमत नहीं होना और सीट बंटवारे में देरी भी उनके इस्तीफे की एक बड़ी वजह है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोबारा बीजेपी के सहयोग से सरकार बनाएंगे जिसमें वह खुद मुख्यमंत्री होंगे जबकि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेंगे. इस सरकार में जीतन राम मांझी और एक निर्दलीय सुमित सिंह भी प्रमुख भूमिका में शामिल रहेंगे वहीं चिराग पासवान को लेकर भी कोई बड़ा अपडेट सामने आ सकता है.

pncb

By dnv md

Related Post