दिल्ली में नीतीश – राहुल मुलाकात, क्या हुई बात!

By dnv md Apr 12, 2023 #Nitish rahul Meeting

दिल्ली में आखिरकार आज विपक्षी एकता को लेकर राहुल गांधी और नीतीश कुमार की मुलाकात हो ही गई. काफी समय से इस मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस की ओर इशारा कर रहे थे.

आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के आवास पर राहुल गांधी, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ अन्य नेताओं ने महत्वपूर्ण बैठक की और विपक्षी एकजुटता पर चर्चा की. इस बैठक में ललन सिंह, संजय झा, सलमान खुर्शीद, मनोज झा और अन्य नेता भी शामिल थे. बैठक के बाद एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई जिसमें मुलाकात के मुद्दों के बारे में मीडिया को जानकारी दी गई.




बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब यह तय हो गया है कि हम लोग एक साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे और वर्ष 2024 के चुनाव में विपक्ष की तमाम पार्टियों को एकजुट करने का प्रयास करेंगे. राहुल गांधी ने बताया कि विपक्ष को एकजुट करने के लिए आज हमने ऐतिहासिक बैठक की है. हमारी कोशिश होगी कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे साथ जुड़ें और लोकतंत्र और देश पर जो खतरा मंडरा रहा है उसके खिलाफ एकजुट होकर आगे बढ़ें.

pncb

By dnv md

Related Post