पटना।। बिहार में पिछले कई दिनों से चल रहे सियासी संकट के बदले अब छंट गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपनी नई कैबिनेट के साथ तैयार हैं.
आज राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद के शपथ दिलाई.
नीतीश कुमार के बाद भाजपा की ओर से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिंह के अलावा डॉक्टर प्रेम कुमार ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. वहीं जदयू की ओर से विजेन्द्र यादव, विजय कुमार चौधरी और श्रवण कुमार भी कैबिनेट मंत्री बने हैं. इनके अलावा हम नेता संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.
pncb