रेल मंत्री रहते किया था घोटाला, नीतीश ने ही किया था खुलासा

By Amit Verma Jul 7, 2017 #GHOTALA #lalu #NITISH

लालू यादव, राबड़ी, तेजस्वी, प्रेमचन्द गुप्ता की पत्नी सरला समेत पांच लोगों के खिलाफ CBI ने केस दर्ज किया है. इसमें वर्ष 2006 में रेल मंत्री रहते हुए पुरी और रांची स्थित रेलवे के 2 होटल निजी कंपनी को देने और उसके बदले जमीन लेने का आरोप है. इसी मामले में CBI ने शुक्रवार को सुबह 7.30 बजे लालू-राबड़ी के पटना और दिल्ली, रांची, पुरी, गुरुग्राम समेत 12 जगहों पर एक साथ छापेमारी की.




क्या कहना है CBI का इस मामले में-

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि इस मामले के खुलासे का श्रेय नीतीश कुमार को ही जाता है. वर्ष 2008 में नीतीश कुमार ने ही इस घोटाले का खुलासा किया था. तत्कालीन जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रेस कॉनफ्रेन्स कर इसकी जानकारी दी थी. लेकिन तब यूपीए की सरकार थी औऱ इसलिए लालू पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.

ये भी पढ़ें-

https://goo.gl/VfgSE4

 

Related Post