सीएम नीतीश कुमार LIVE

By pnc Dec 4, 2021

12 हजार से अधिक गरीबों के पक्के मकान का सपना साकार
स्मार्ट सिटी की धीमी रफ़्तार से नाराज हैं CM नीतीश
अधिकारियों से बोले काम में तेजी लाएं
बेघर लोगों के लिए बनेगी बहुमंजिली इमारत -नीतीश
मुख्यमंत्री ने 12352 लोगों को मकान की चाबी सौंपी
फुटपाथ व पुल के नीचे रहने वालों को घर का तोहफा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में नगर विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन तथा पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम




https://youtu.be/d8SEER4H60I
सीएम नीतीश कुमार कई परियोजनाओं का उद्घाटन करते

पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम-


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि शहरी क्षेत्र में फुटपाथ व पुल के नीचे रह रहे आश्रयविहीन लोगों के लिए सरकार की ओर से बहुमंजिली इमारत का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए जमीन को चिह्न‍ित किया जा रहा। सरकार जमीन का क्रय कर इसका निर्माण कराएगी। पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट व नगर विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास समारोह में कही। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि तीन अन्य स्मार्ट सिटी क्रमश: बिहारशरीफ, मुजफ्फरपुर और भागलपुर की योजनाओं का काम भी तेजी से कराएं। स्मार्ट सिटी की धीमी रफ़्तार हैं नीतीश ने अधिकारियों से कहा कि वे काम में तेजी लाएं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शनिवार को पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की चार परियोजनाओं का उद्घाटन व छह परियोजनाओं का शिलान्यास किया। संवाद भवन से वर्चुअल माध्यम से यह कार्यक्रम हुआ। 12 हजार से अधिक गरीबों के पक्के मकान का सपना भी साकार हुआ। मुख्यमंत्री ने 12352 लोगों को मकान की चाबी सौंपी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क के किनारे और पुल के नीचे रहने का क्या मतलब है? हम तो किसी को हटाते नहीं पर ऐसे लोगों के रहने के लिए सही जगह होनी चाहिए। सरकार की तरफ से ऐसे लोगों को जगह उपलब्ध करायी जाएगी। अधिकारियों को कहा कि जहां-जहां जरूरत है वहां बहुमंजिली इमारत बनाकर दे दीजिए। संबंधित इमारत का रख रखाव भी सरकार की ओर से किया जाएगा। सभी तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल नाम स्मार्ट सिटी नहीं रहना चाहिए बल्कि वह स्मार्ट होना भी चाहिए। पटना में स्मार्ट सिटी का काम देरी से आरंभ हुआ पर खुशी है कि अब दिशा में काम हो रहा। सूबे के 258 नगर निकायों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इनके लिए सात निश्चय-2 के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए योजना तैयार की जा रही है। वृद्धाश्रम बनाए जाने को ले भी एजेंसी का चयन कर लिया गया है।
स्मार्ट सिटी की योजनाओं में खर्च होने वाली राशि का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कम पैसे से स्मार्ट सिटी नहीं बन सकता। जितने पैसे की जरूरत है वह खर्च करिए। विगत दो वर्षों से कोरोना की वजह से उसके बचाव आदि पर राज्य व केंद्र सरकार का काफी खर्च हो रहा है। पैसे की कमी होती है इससे विलंब भी होता है। पर सरकार को जो करना है वह करेगी। विकास के काम को निश्चित रूप से आगे बढ़ाएंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नगर विकास, आवास एवं पटना सिटी मिशन के तहत स्मार्ट सिटी पटना के लिए 43.98 करोड़ की लागत की 4 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने 367.73 करोड़ की कुल लागत से प्रस्तावित 6 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।पटना स्मार्ट सिटी मिशन के तहत मंदिरी नाला के विकास का शिलान्यास किया गया। इस पर 67 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आयेगी। इसकी लंबाई लम्बाई 2 किलोमीटर से अधिक है।इसके तहत इनकम टैक्स गोलंबर से लेकर काली मंदिर तक यह नाला ढका जाएगा। यह रास्ता आयकर गोलंबर से लेकर काली मंदिर तक जुड़ जाएगा और बेली रोड से अशोक राजपथ को कंनेक्ट करेगा। यह सड़क दो लेन की होगी। बीचोंबीच नाला ढका रहेगा। इस परियोजना से मंदिरी इलाके को गंदगी से छुटकारा भी मिलेगा।

By pnc

Related Post