बुधवार देर रात करीब 12 बजे नीतीश कुमार बीजेपी के कई नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. नीतीश कुमार के साथ कई जदयू नेता भी साथ थे. बीजेपी की ओर से सुशील मोदी, अवधेश नारायण सिंह, प्रेम कुमार समेत कई नेता भी नीतीश कुमार के साथ थे.
इससे पहले बुधवार शाम नीतीश कुमार को NDA विधायक दल का नेता चुन लिया गया. गुरुवार सुबह 10 बजे नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले शाम 5 बजे का समय तय किया गया था. उनके साथ बीजेपी नेता सुशील मोदी डिप्टी सीएम के पद की शपथ लेंगे. शपथग्रहण में प्रधानमंत्री मोदी के भी भाग लेने की संभावना है.
File Pic
शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा भी शामिल होंगे. बता दें कि वर्तमान विधानसभा में जदयू के 71 विधायक और बीजेपी के 58 विधायक हैं. यानि कुल संख्या 129 है NDA के पास. बिहार विधानसभा में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 होना चाहिए. इसके अलावा नीतीश कुमार को तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी हासिल है. इस लिहाज से ये आंकड़ा 132 तक पहुंच गया है.
JDU-71
BJP-53
RLSP-02
LJP-02
HAM-01
OTHERS- 03
TOTAL 132
नीतीश के इस्तीफे के बाद क्या बोले लालू यादव-
ये भी पढ़ें-