भाकपा माले ने मनाया धिक्कार दिवस

By Amit Verma Jul 27, 2017 #nitish virodh
‘भाजपा के साथ सरकार बनाना जनादेश के साथ घोर विश्वासघात’ 
बुधवार को भाकपा माले फुलवारी शरीफ प्रखंड कमिटी ने प्रखंड प्रभारी साधू शरण के नेतृत्व में 2015 के जनादेश से गद्दारी और लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ धिक्कार दिवस मनाया. माले कार्यकर्ताओं ने पटना के सकरैचा पंचायत के पुनपुन बांध पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका और लोकतंत्र की हत्या के लिए जमकर नारेबाजी भी की.
इस अवसर पर माले नेता साधू शरण ने कहा कि बिहार की जनता ने भाजपा की विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ नीतीश कुमार को सरकार बनाने का अवसर दिया था .नीतीश कुमार लोकतंत्र का गला घोंट कर नैतिकता की गलत परिभाषा गढ़ने का काम कर रहे हैं. भाजपा के साथ सरकार बनाकर नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के जनादेश के साथ घोर विश्वासघात किया है. 
  
इधर पटना के नौबतपुर में भाजपा के साथ सांठ-गांठ कर महागठबंधन को तोड़ने के खिलाफ गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और स्थानीय बाजार में NH 98 त्रिमुहानी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. राजद नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार नैतिकता का ढंग रचने का काम बंद करें . बिहार की जनता के जनादेश का अपमान करने वालों को जनता सबक सिखाएगी. 
पटना से अजीत

Related Post