आगामी चुनावों में युवा की भूमिका अहम
पोल – खोल अभियान का तीसरा चरण 15 सितंबर से
संजय मिश्र,दरभंगा
आगामी चुनावों में युवा वोटर निर्णायक भूमिका अदा करेंगे. इसे देखते हुए जदयू को युवा वर्ग को रिझाने के लिए कमर कस लेना चाहिए. जिस पार्टी को मुख्यमंत्री नीतीश के विकास कार्यों का संबल हो वैसे संगठन के कार्यकर्ताओं को निश्चित रूप से अपनी भूमिका को समझना होगा. ये बातें बेनीपुर विधायक विनय चौधरी ने रविवार को दरभंगा में कही. वे जदयू के युवा प्रकोष्ठ को सशक्त बनाने को लेकर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. लहेरियासराय के परिसदन में हुई बैठक में जदयू प्रदेश प्रवक्ता सह बेनीपुर विधायक विनय कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार देश में विकास के ब्रांड एंबेसडर के प्रतीक हैं. नीतीश कुमार ने बिहार में जेपी, लोहिया, अंबेदकर और कर्पूरी के आदर्शों के अनुरूप जनहित के काम को प्राथमिकता देते हुए विकास कार्यों को नया मुकाम पर पहुंचाया. यही कारण है कि युवा वर्ग में उनके लिए सहज आकर्षण है.
विधायक ने उम्मीद जाहिर की है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू संगठन के युवा कार्यकर्ता आत्म विश्वास के बदौलत संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत एवं धारदार बनाने के लिए जी जान से जुट जाएंगे. जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष शम्भू नाथ झा ने गवर्नेंस के नीतीश माडल को देश का श्रेष्ठ विकल्प बताते हुए कहा कि बिहार मे चल रहे विकास कार्यों की धमक देश स्तर पर गूंज रही है और इसी गूंज को देश स्तर पर शासन के रूप में स्थापित करने का समय आ गया है. उपाध्यक्ष की बातों के सुर में सुर मिलाते हुए प्रदेश सचिव विकास यादव ने कहा कि इसी मॉडल को बिहार में न्याय के साथ विकास कहा जाता है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए युवा जदयू जिलाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने प्रखण्ड अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि युवा कार्यकर्ताओं पर संगठन के साथ साथ नीतीश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की बहुत बड़ी जिम्मेवारी है. उन्होंने बूथ स्तर तक युवा जदयू को मजबूत बनाने का संकल्प लिया.
पार्टी के प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति सदस्य एजाज अख्तर खां रूमी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत गरीब, अति पिछड़ा विरोधी और जाति आधारित गणना रोकने की साजिश रचने वाली केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ पोल -खोल अभियान का तीसरा चरण 15 से 20 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान जदयू के सभी युवा कार्यकर्ता अपने-अपने आवास पर काला झंडा लगा कर केंद्र सरकार का विरोध दर्ज करेंगे.
बैठक में प्रदेश महासचिव गौरव कुमार राय के अलावा मिर्जा जौहर इमाम, जदयू कोषाध्यक्ष जमीदुल, प्रवीण कुमार गुप्ता, राजशेखर रावत, अंकित झा, मनीष कुमार, ललित कुमार सिंह, अरुण सहनी, ऋतिक रंजन, तुलसी प्रसाद राय, अभिषेक कुमार सिंह, जयनाथ लालदेव, कमाल अख्तर, अमित कुमार झा, बाबू साहब शर्मा, प्रदीप यादव आदि भी मौजूद रहे.