समय से पूर्व खुले में शौच अभियान से बिहार होगा मुक्त

By pnc Dec 23, 2016

रोहतास से शुरू होगा बिना सुखाये धान खरीद का का अभियान 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कल निश्चय यात्रा पर है .सासाराम के कई इलाकों मे औचक निरीक्षण  भी किया.इस दरम्यान उन्होंने  खुले  में शौच मुक्त अभियान पर जोर देते हुए कहा की सरकार कटिबद्द है कि समय सीमा के अंदर समाज को खुले में शौच से मुक्त कर दिया जाये. ये शराबबंदी की तर्ज पर ही एक सामाजिक परिवर्तन है. सीएम नीतीश कुमार ने सासाराम के आस पास प्रखंडों में कई स्थानों पर  धान क्रय और अन्य  योजनाओं की भी जानकारी ली और किसानों से बात की .उन्होंने धान क्रय केन्द्र मुरादाबाद का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि  किसानों के धान को बिना सुखाये खरीद लिया जाए गा और फिर उसे ड्रायर मशीन के जरिए  सुखाया जायेगा और इसकी शुरुआत कि रोहतास जिला से ही होगा .




सीएम ने कहा कि बिहार में समय के साथ धान की खरीददारी को पूरा कर लिया जाए गा.इसमें बिना किसी कोताही के सभी अधिकारियों को ध्यान देना होगा .मुख्यमंत्री  ने सासाराम के मोकर में जिला निबंधन एव परामर्श केन्द्र का भी औंचक निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि वे अपने कौशल विकास में कही भी कोताही नहीं बरतें. सरकार युवाओ के कैरियर के प्रति सजग हैऔर उन्हें भरपूर अवसर दिया जाएगा ,बिहार में काम की कमी नहीं है. मुख्यमंत्री ने जिले  के संझौली के उदयपुर में सात निश्चयों के तहत नाला निर्माण, पक्की गली निर्माण, हर घर में नल का जल तथा खुले में शौच मुक्त अभियान का निरीक्षण घर-घर में घुम कर किया .

By pnc

Related Post