रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संत रविदास जयंती समारोह में शामिल हुए. मुख्यमंत्री के अलावा इसमें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कला संस्कृति मंत्री शिवचन्द्र राम भी उपस्थित थे.
समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि बैसाख से पहले बिहार में नीरा का उत्पादन शुरू हो जाएगा. सूबे में चार प्लांट नीरा से गुड़ बनाने के लिए लगाए जाएंगे. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित समारोह में सीएम ने कहा कि इसी जगह से उन्होंने शराबबंदी की घोषणा की थी और अब बिहार नशाबंदी की ओर बढ़ रहा है. सीएम नीतीश ने कहा कि वे सड़क किनारे नीरा बेचवाएंगे और बचे हुए नीरा से गुड़ बनेगा.