‘भाजपा के साथ हमारी सरकार बनी तो लाखों लोगों को रोजगार दिया’

भाजपा प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद के समर्थन में संपतचक के चैनपुर हाई स्कूल में मुख्यमंत्री ने चुनावी सभा की

फुलवारी शरीफ, अजीत : पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के संपतचक के चैनपुर हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- 2005 से 2020 के बीच हमने 8 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला.




मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में पहले कोई शाम के बाद घर से नहीं निकलता था याद कीजिए वह जंगल राज का दौर. 2005 के पहले स्वास्थ्य व्यवस्था खराब थी सड़क नहीं था बहुत सारी चीज गड़बड़ी थी. हमारी सरकार बने तो भय मुक्त सुशासन की सरकार में लोगों को रोजगार के साथ ही घूमने फिरने की आजादी मिली. महिलाओं की बात मानकर हमने शराबबंदी की. स्कूलों में लड़कियों को साइकिल और पोशाक राशि दी गई. बाद में लड़कों के कहने पर उन्हें भी साइकिल राशि और पोशाक राशि उपलब्ध कराई गई. सात निश्चय योजना एवं नल जल हर घर को शुद्ध पानी हर घर को बिजली हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ा गया. बिहार में हम शुरू से भाजपा के साथ मिलकर काम करते आ रहे हैं और आज भी करते रहे हैं सारा काम हम लोगों ने ही किया है जो लोग बीच में जिन्हें हमने मौका दिया था वह लोग गड़बड़ी कर रहे थे तो हटा दिया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि काम हमने कराया है नौकरी हमने दिया है झूठ बोलता है वह लोग. उन्होंने कहा कि अभी भी तीन से चार लाख लोगों के सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया चल रही है अगले विधानसभा चुनाव के पहले 10 लाख लोगों के नौकरी देने का वादा हम पूरा करेंगे. उनका की संपतचक आने के लिए पहले एक पुराना रोड था उसी रोड से हम एमपी का चुनाव लड़ने के लिए आते थे उन्होंने कहा कि पहले हम पैदल ही आते थे. इस इलाके में कई अपने पुराने लोगों को पहचान कर भीड़ में उनका इशारा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग याद कीजिए पहले आपके इलाके में क्या विकास हुआ था आज भाजपा और जदयू की सरकार है तो इस इलाके का कितना बड़ा विकास हुआ है.

उन्होंने उमड़ी भीड़ को कहा कि रवि शंकर प्रसाद को भारी बहुमत से एक बार फिर से विजय बनाना है इसलिए आप लोगों के बीच आए हैं. यह इलाका हमारा बहुत पुराना इलाका है. बहुत लोगों से हमारा संबंध है.सभी लोगों को आग्रह करते हैं की नरेंद्र मोदी जी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री की गद्दी पर बैठने के लिए देश को और विकसित बनाने के लिए बिहार को और विकसित बनाने के लिए समाज के निचले तबको को उत्थान के लिए हर गरीब के घर रोजी-रोटी देने के लिए एक बार फिर से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद को विजय बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों का मजबूत करना है. संपतचक चैनपुर में आयोजित सभा के अध्यक्षता पूर्व प्रखंड उप प्रमुख जनता दल यूनाइटेड के नगर अध्यक्ष रंजीत कुमार टप्पू ने किया. मुख्यमंत्री श्री कुमार के साथ मंत्री संजय झा मैं भी सभा को संबोधित किया वहीं कार्यक्रम में स्थानीय चिपुरा पंचायत के मुखिया सतीश कुमार सिंह ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जोरदार स्वागत किया.

By dnv md

Related Post