नीतीश सरकार का आज विस्तार होने जा रहा है. दोपहर तीन बजे राजभवन में राज्यपाल नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. इस विस्तार को लेकर भी कई तरह की चर्चा हो रही है.
सूत्रों के मुताबिक जदयू की ओर से सरकार में शामिल होने वाले मंत्रियों में फेरबदल की गुंजाइश कम ही है. एक या दो चेहरों को लेकर संशय है. संभव है उनका पत्ता साफ हो जाए और नीतीश अपने नए सिपहसलारों को मौका दें.
इधर NDA की ओर से LJP और RLSP के कोटे से एक-एक मंत्री बनना तय है. HAM के अध्यक्ष जीतनराम मांझी अब राज्यपाल के पद की आस लगाए हैं इसलिए वे कैबिनेट में शामिल होने से इनकार कर चुके हैं. असल दिक्कत बीजेपी में है. जहां कई बड़े चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल होने को बेकरार हैं. पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार और मंगल पांडे का कैबिनेट में जाना तय है. इसके अलावा कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा, नितिन नवीन और संजीव चौरसिया में किसी एक को भी जगह मिल सकती है. हालांकि अरुण सिन्हा का दावा ज्यादा मजबूत दिखता है. बीजेपी विधायक संजय सरावगी और सुरेश शर्मा के भी मंत्री बनने की चर्चा है.
इन सबसे इतर, अवधेश नारायण सिंह का विधानपरिषद के सभापति के रुप में दोबारा चुना जाना भी तय माना जा रहा है.