राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार और भाजपा का 17 साल पुराना रिश्ता है. क्योंकि नीतीश कुमार ने नोट बंदी पर प्रधानमंत्री का समर्थन किया है, इस बात को बल मिलता है कि वह वापस भाजपा के साथ हाथ मिला सकते हैं. गुटबंदी का समर्थन करना गलत है और इससे बिहार की महागठबंधन सरकार कमजोर हुई है.’आरजेडी के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरीके से नीतीश ने नोट बंदी का मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है वह गलत है और इससे महागठबंधन कमजोर हुआ है.अब उनका NDA में जाना तय माना जा रहा है.एक टीवी चैनल से खास बातचीत में रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि नोट बंदी पर केंद्र सरकार का समर्थन करने से यह साफ हो गया है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से वापस भाजपा से हाथ मिलाने के लिए अपने रास्ता तलाश रहे हैं. सिंह ने कहा कि इस बात के भी आसार हैं कि नीतीश वापस एनडीए में चले जाएं.बस वे हरी झंडी का इन्तजार कर रहे हैं .