मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ईद की मुबारकबाद देने फुलवारी पहुंचे
स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री श्याम रजक भी मौजूद
समाज में प्रेम सदभाव कायम रहे – नीतीश
फुलवारीशरीफ (पटना से अजित की रिपोर्ट) । शनिवार को ईद-उल-फ़ित्र की मुबारकबाद देने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फुलवारीशरीफ स्थित प्रसिद्ध खानकाह-ए-मुजिबिया पहुंचे और ईद की मुबारकबाद दी. नीतीश कुमार ने ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा की सब लोग भेद भाव मिटाकर ईद की खुशियाँ मनाये. समाज मे प्रेम सदभाव व भाईचारा का माहौल कायम रहे यही कामना है. सीएम ने कहा कि ईद के अवसर पर मुल्क व राज्य के लोगों को मुबारकबाद और हमारी शुभकामनाएं है. उन्होंने पीर साहेब से राज्य में अमन चैन व तरक्की की दुआ की दरख्वास्त की.
ईद की नमाज के बाद ग्यारह बजे सीएम का काफिला खानकाह-ए-मुजिबिया पहुंचा. यहाँ खानकाह के प्रबंधक हजरत मौलाना मिन्हाजुद्दीन मुजीबी कादरी ने नीतीश कुमार को टोपी पहनाकर और गले लगाकर इस्तकबाल किया. इसके बाद नीतीश खानकाह-ए-मुजिबिया के गद्दीनशीं पीर हजरत मौलाना सय्यद शाह आयतुल्लाह कादरी के हुजरे में जाकर ईद की मुबारकबाद पेश की. पीर साहेब ने मुख्यमंत्री को ईद की मीठी सेवइयां भी खिलाई. इस मौके पर पूर्व मंत्री श्याम रजक, नगर परिषद के चेयरमैंन आफताब आलम भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि, एसएसपी मनु महाराज समेत पूरा प्रशासनिक महकमा मुस्तैद रहा.