भोजपुर के मुखिया करेंगे नीति आयोग की बैठक में बिहार का प्रतिनिधित्व

By pnc Jan 12, 2017

भोजपुर को गर्व है ऐसे मुखिया पर 

नीति आयोग द्वारा नई दिल्ली में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान एवं पंचायत राज योजनाओं के परीक्षण के समिति का गठन किया गया है. इस समिति में भोजपुर के हसनपुरा पंचायत के मुखिया उपेंद्र सिंह बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. इसमें विभिन्न राज्यों के मुखिया अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए शामिल होंगे. इस बात की जानकारी मुखिया उपेंद्र सिंह को राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग के उपसचिव अमित पांडेय ने पत्र भेजकर दी है.




सबसे पहले मनरेगा शुरू करने वाला है पंचायत हसनपुरा


2006 में जब पहली बार पहली बार मनरेगा शुरू हुआ था तो हसनपुरा के अलीपुर में सबसे पहले यह योजना लोगो ने शुरू किया था. उस समय तत्कालीन ग्रामीण विकास मंत्री अश्विनी चौबे ने योजना का शिलान्यास कर उद्घाटन किया था. अलीपुर से बरौली और लछ्नपुर से कुम्हरी नदी तक दो पंचायत की सड़कों को जोड़ा गया था. पहली बार मनरेगा के कामो की समीक्षा के लिए केंद्र से आयी टीम ने भी हसनपुरा का भ्रमण कर निरीक्षण किया था. हसनपुरा पंचायत के मुखिया ने बताया कि योग्यता और कार्यों के आधार पर नीति आयोग की बैठक के लिए चयन किया गया है. बताते चलें कि अपने किए  गए विकास कार्यों की वजह से उपेंद्र सिंह उक्त पंचायत से तीसरी बार मुखिया बने हैं.

रिपोर्ट -आरा से ओपी पाण्डेय 

By pnc

Related Post