चौसा बक्सर पावर प्लांट को नीति आयोग ने दी मंजूरी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे साढे चार सालों से कर रहे थे अथक प्रयास
पीआईबी और कैबिनेट से पास होने के बाद प्रधानमंत्री कर सकते हैं शिलान्यास
पटना (राजेश तिवारी की रिपोर्ट) | नीति आयोग ने चौसा बक्सर पावर प्लांट को ग्रीन सिग्नल दे दिया है. बक्सर से सांसद और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे लगातार साढे 4 साल से इसे लेकर प्रयास कर रहे थे. इसके शुरू हो जाने से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा तथा इसके साथ ही पूरे इलाके में भरपूर बिजली भी मिलेगी. इस प्लांट में 1320 मेगावाट बिजली तैयार होगी.
जानकारी के अनुसार नीति आयोग से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद पीआईबी और कैबिनेट से मंजूरी मिलते हैं. कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही इसी माह प्रधानमंत्री का शिलान्यास कर सकते हैं.
स्थानीय सांसद केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने सांसद के रूप में ऊर्जा के स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर होने के नाते इसे मजबूती से उठाया था. वे पूर्व व वर्तमान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री, केंद्रीय वित्तमंत्री से लगातार संपर्क में थे. केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने नीति आयोग से मंजूरी मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इससे पूरे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा. उन्होंने पूर्व और वर्तमान ऊर्जा मंत्री का आभार व्यक्त किया.