निर्माता नायक को मिल सकता है फायदा! मुन्नी देवी ने नाम वापस लिया




]

मेयर पद के चुनाव की बढ़ी सरगर्मी

चुनावी अखाड़े से हटने के निकाले जा रहे राजनीतिक मायने

दरभंगा नगर निगम चुनाव की रंगत आम चुनावों जैसी दिखने लगी है. निवर्तमान मेयर मुन्नी देवी ने आखिरी मौके पर मेयर पद से नामांकन वापस लेने का निर्णय लिया. कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है. और इसके राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं. चर्चा है कि दरभंगा नगर निगम के पूर्व मेयर के पति और आरजेडी नेता ओम प्रकाश खेरिया की ओर से चुनाव में अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के अंदेशे के कारण मुन्नी ने अपना नामांकन वापस ले लिया.

निवर्तमान मेयर मुन्नी देवी वार्ड नंबर 40 की पार्षद हैं और आरजेडी समर्थक हैं. छह महीने भी नहीं बीते हैं जब दरभंगा नगर निगम की पूर्व मेयर वैजयंती खेरिया को वित्तीय आरोप के कारण कोर्ट के निर्णय से लगे झटके के बाद पदमुक्त होना पड़ा था. उसके बाद मुन्नी देवी मेयर बनी. नगर के रसूखदार राजनीतिक नेता ओम प्रकाश ने मुन्नी देवी को पर्दे के पीछे से सहयोग कर मेयर पद पर आसीन करवा दिया था. उन्हीं के मदद की उम्मीद पाले मुन्नी देवी ने मेयर पद के लिए अपना नामांकन भरा था. बताया जाता है कि इस राजद नेता का परोक्ष रुझान मेयर पद पर चुनाव मैदान में खड़ी आरजेडी के ही एक कार्यकर्ता की पत्नी निर्माता नायक की तरफ है. कहा जा रहा है कि इस उम्मीदवार को सहयोग करना उस नेता की मजबूरी भी है.

इन हालात को देखते हुए मुन्नी देवी ने कह दिया है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. डॉक्टर की सलाह का बहाना बना कर उन्होंने पल्ला झाड़ लिया. दिलचस्प है कि वह मेयर पद पर चुनाव तो नहीं लड़ रही पर वार्ड 40 से वार्ड पार्षद के लिए चुनाव लड़ेगी. लोग चुटकी लेते कहते हैं कि जब स्वास्थ्य खराब है तो 40 नंबर वार्ड से वार्ड पार्षद के लिए चुनाव क्यों लड़ रही हैं? उनका मानना है कि रसूखदार राजनीतिक नेता के असहयोग की वजह से ही मुन्नी ने अपना नामांकन वापस ले लिया.

सियासी कयासबाजी पर यकीन करें तो नगर निगम चुनाव के नाम वापसी के आखिरी दिन दरभंगा नगर निगम के निवर्तमान मेयर मुन्नी देवी के मेयर पद से नाम वापस लेने का फायदा निर्माता नायक को मिल सकता है. अब मेयर पद के कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वैसे तो चुनाव गैर दलीय है. फिर भी राजनीतिक दल के नेता परदे के पीछे काफी सक्रिय हैं. ग्रैंड एलायंस के घटक दल कांग्रेस से ताल्लुक रखने वाले रीता सिंह और अंजुम आरा जोड़ आजमाइश में लगी हैं. उधर, भाजपा कार्यकर्ता धर्मशिला गुप्ता और मीनू भी मेयर पद के चुनाव को फतह कर लेना चाहती हैं.

संजय मिश्र, दरभंगा

By pnc

Related Post