100 सबसे पावरफुल महिलाओं की लिस्ट में चार भारतीय
पॉलिटिकल लीडर्स के लिए पत्रिका ने जीडीपी और पॉपुलेशन को मानक के रूप में लिया
कॉर्पोरेट लीडर्स के लिए राजस्व, मूल्यांकन और एंप्लॉयीज की संख्या
फोर्ब्स की 100 सबसे पावरफुल महिलाओं की लिस्ट में चार भारतीय हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार 5वीं बार इस लिस्ट में जगह बनाई है. वे 32वें नबंर पर हैं, जबकि पिछले साल 36वें स्थान पर थीं. इसके अलावा एचसीएल कॉर्पोरेशन की सीइओ रोशनी नाडर मल्होत्रा, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की चेयरपर्सन सोमा मंडल और बायोकॉन की फाउंडर किरण मजूमदार-शॉ भी लिस्ट में शामिल हैं.
अमेरिकी बिजनेस मैगजीन हर साल दुनिया की 100 ताकतवर महिलाओं की लिस्ट जारी करती है. फोर्ब्स के मुताबिक, यह चार प्रमुख मैट्रिक्स के आधार पर रैंकिंग निर्धारित करता है: पैसा, मीडिया, प्रभाव और प्रभाव के क्षेत्र. पॉलिटिकल लीडर्स के लिए पत्रिका ने जीडीपी और पॉपुलेशन को मानक के रूप में लिया है. वहीं, कॉर्पोरेट लीडर्स के लिए राजस्व, मूल्यांकन और एंप्लॉयीज की संख्या को लिया है.
रवीन्द्र भारती