बीपीएससी पास शिक्षक नहीं लिख पाई ये आसान शब्द

मुजफ्फरपुर।। शिक्षा विभाग की तरफ से हर रोज बिहार के सभी जिलों के स्कूलों का बड़ी संख्या में निरीक्षण हो रहा है, जिसमें तमाम तरह की गड़बड़ियां पकड़ी जा रही हैं. मुजफ्फरपुर पहुंचे पटना से शिक्षा विभाग के अधिकारी शिवनाथ प्रसाद ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया. जानकारी के मुताबिक शिवनाथ प्रसाद ने जिले के सरैया, मड़वन और मोतीपुर के कुछ स्कूलों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान मनिकपुर हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया. वही प्रोजेक्ट हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य भी कार्रवाई की जद में हैं.




File pic

इधर नेउरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में निरीक्षण के दौरान शिवनाथ प्रसाद ने क्लासरूम में जाकर जांच की. वहां पढ़ा रही शिक्षिका से पूछा कि ब्लैक बोर्ड पर आज की डेट और पीरियड क्यों नहीं लिखा है. उन्होंने बीपीएससी से चयनित उस शिक्षिका से जब ब्लैक बोर्ड पर ‘पीरियड’ शब्द लिखने को कहा तो वह उसे सही तरीके से नहीं लिख पाई. इसके बाद शिवनाथ प्रसाद ने उस शिक्षिका को अलग से कागज देकर उस पर पीरियड शब्द लिखने को कहा. जानकारी के मुताबिक बीपीएससी से चयनित इसी स्कूल की एक और शिक्षिका को भी यही शब्द लिखने को कहा गया. लेकिन वह भी इसे सही तरीके से नहीं लिख पाई. इस पर शिवराज प्रसाद ने गहरी नाराजगी जताई और इन दोनों महिला शिक्षकों पर कार्रवाई का आदेश दिया है.

pncb

By dnv md

Related Post