आप भी निबटा सकते हैं अपने जमीनी विवाद…

By om prakash pandey Jul 7, 2019

अंचल कार्यालय में भूमि विवाद का हुआ निपटारा

गड़हनी, 7 जुलाई. आप भी अपने जमीनी विवादों का निबटारा कर सकते है। इसके लिए सरकार की ओर से निर्देश जारी किया गया है प्रखंड मुख्यालय व थाना स्तर पर जमीन विवाद के निपटारे के लिए शिविर लगाया जा रहा है। शनिवार को स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में शनिवार को जनता दरबार लगा भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निबटारे की कोशिश की गई.अंचल परिसर में अंचलाधिकारी नंदकिशोर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में अंचल क्षेत्र के फरियादी अपने मामलों से जुड़े कागजी साक्ष्यों के साथ उपस्थित हुए.भूमि विवाद से जुड़े यहां कुल चार मामले आए.जिसमे गड़हनी के तीन तथा चरपोखरी का एक था.




जिसे सुनवाई के लिए रखे गए. अंचलाधिकारी ने बताया की कई मामलों में दूसरे पक्ष की अनुपस्थिति के कारण मामले का कम निबटारा हो रहा है. अनुपस्थित रहने वाले को नोटिस भेजकर आगे मामले का समाधान कराया जाएगा. मौके पर थाना के अधिकारी जाकिर हुसैन,राजस्व कर्मचारी,सी.आई,राजद प्रखण्ड अध्यक्ष देवेन्दर यादव,कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ,कई ग्रामीण मौजूद थे.

गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post