नयी नियमावली पर आर-पार के मूड में शिक्षक, एकजुट होकर करेंगे विरोध

By dnv md Apr 11, 2023 #nios #Sewa shart

कल (10 अप्रैल 2023) का दिन बिहार के शिक्षकों के लिए काला दिन था. हम शिक्षक स्थानांतरण, राज्यकर्मी का दर्जा अच्छी तनख्वाह के लिए लगातार मांग कर रहे थे हमें आश्वासन मिला था. तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री द्वारा वादा किया गया था शिक्षकों का भविष्य बेहतर करेंगे, लेकिन कल जो नियमावाली 2023 सामने आया है, उसमें पूरे शिक्षक को बेइज्जत करने का काम किया गया है. यह कहना है एनआईओएस डीएलएड संघ के अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव का.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने सरकार में आने के पहले कहा था सरकार में आएंगे तो शिक्षकों का समान वेतन देंगे राज्यकर्मी का दर्जा देंगे, लेकिन सारी बातों को उन्होंने भुला दिया और शिक्षकों के साथ छलावा किया. पप्पू कुमार ने बताया कि शिक्षक मजबूर हैं सड़क पर आने के लिए इसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी. काला नियमावाली 2023 के विरोध में आज मुजफ्फरपुर साहेबगंज बीआरसी में मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका गया है
उन्होंने कहा कि सभी संगठनों से मिलकर आगे हम लोग बैठक करने जा रहे हैं.




मुजफ्फरपुर में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने भी व्यापक रूप से नई नियमावली के विरोध में प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया.

pncb

By dnv md

Related Post