‘नीनो’ की आरा में “दस्तक”

By om prakash pandey Mar 17, 2018

सम्भावना स्कूल में रोबोट से बच्चे होंगे रू-ब-रू
पहला भारतीय रोबोट है “नीनो”

Patna now super Exclusive




आरा, 17 मार्च. क्या आप जानते है कि “नीनो” कौन है? सोच में पड़ गए न? घबराइए नही यह प्यारा नाम किसी गाड़ी का नही बल्कि भारत मे बने पहले भारतीय रोबोट का नाम है. नीनो जापानी नाम है जिसका अर्थ होता है नटखट. जैसा नाम वैसा काम. लगभग 2.5″ के इस प्यारे रोबोट का काम किसी शरारती बच्चे जैसा ही है. जिसे आज सम्भावना स्कूल में बच्चों के समक्ष प्रदर्शित किया जाएगा.

दरअसल इस रोबोट की बहुत सारी खूबियों को देखने के बाद सम्भावना के प्रबंध निदेशक द्विजेन्द्र किरण और प्राचार्या अर्चना सिंह ने अपने स्कूल में इसे लाने का फैसला किया है. अब रोबोट को पाठ्यक्रम में शामिल कर पढ़ाई को और भी रोचक बनाने का प्रबंधक ने फैसला किया है. रोबोट के खूबियों को इसीलिए डेमो के तौर पर आज प्रातः 8.30 बजे असेम्बली के बाद बच्चों के समक्ष प्रदर्शित किया जाएगा.

सेरिना टेक्नोलॉजी के बिहार हेड लव कुमार अपने टीम के साथ आरा में ह्यूमन्वॉयड रोबोट को कल बच्चों से रु-ब-रु करायेंगे. बताते चलें कि इसको बिहार की ही बेटी आकांक्षा ने बनाया है. अगर सम्भावना स्कूल ने इस प्यारे रोबोट को स्कूल का हिस्सा बनाया तो जिले का पहला रोबोट रखने वाला विद्यालय बन जायेगा. हालांकि ज्ञान ज्योति में भी रोबोट है लेकिन ह्यूमन्वॉयड रोबोट नही है. चलने-फिरने गाने और मानव जैसे कई काम करने वाले इस रोबोट ‘नीनो’ के तो बच्चे भारत के अन्य जगहों में दीवाने हैं लेकिन यह भोजपुर के बच्चों को कितना लुभाता है यह देखने वाली बात होगी.

आरा से ओ पी पांडेय और अपूर्वा की रिपोर्ट

Related Post