Breaking

उत्तराखंड से पकड़ा गया निखिल प्रियदर्शी

By Amit Verma Mar 14, 2017

उत्तराखंड में छिपा था निखिल

गिरफ्तारी के बाद कई बड़े खुलासे की उम्मीद

कई सफेदपोश के नाम हो सकते हैं उजागर

राजद, कांग्रेस और जदयू नेताओं से रहे हैं निखिल के संबंध

पटना में पूर्व मंत्री की बेटी के यौन शोषण मामले के आरोपी निखिल प्रियदर्शी को SIT ने आज सुबह आखिरकार पकड़ ही लिया. SIT ने निखिल और उसके पिता रिटायर IAS के बी प्रसाद को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से गिरफ्तार किया है.




File Pic

बता दें कि निखिल प्रियदर्शी पर हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने का भी आरोप है. इस मामले में वो काफी समय से फरार चल रहा था. पुलिस को चकमा देने के लिए वो हर कुछ दिन पर अपने रहने की जगह बदल दे रहा था. पुलिस अब उसे ट्रांजिच रिमांड पर पटना लाएगी. बता दें कि इसी मामले में पुलिस कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडे की तलाश भी कर रही है. बता दें कि दो दिन पहले ही SIT ने पटना एयरपोर्ट से निखिल के भाई मनीष को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया था. जानकारी के मुताबिक मनीष से हुई पूछताछ के बाद पुलिस को निखिल को लोकेट करने में सफलता मिली.

ये भी पढ़ें-

 

Related Post