बड़ी खबर: नगर निकाय चुनाव की तारीख घोषित

दिसम्बर में होंगे नगरपालिका के आम चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार को भेजा पत्र
आदर्श आचार संहिता प्रभावी

पटना।। इस वक्त की बड़ी खबर निर्वाचन आयोग बिहार से आ रही है. निर्वाचन आयोग ने बिहार में दो चरणों में इसी महीने नगर निकाय चुनाव कराने की घोषणा कर दी है. बिहार निर्वाचन आयोग के मुताबिक नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार द्वारा पूर्व से आम निर्वाचन हेतु अधिसूचित 224 नगरपालिकाओं का निर्वाचन सम्पन्न कराया जाय. इस क्रम में प्रथम चरण के लिए मतदान दिनांक 18.12.2022 को एवं मतगणना दिनांक 20.12.2022 तथा द्वितीय चरण के लिए मतदान दिनांक 28.12.2022 को एवं मतगणना दिनांक 30.12.2022 निर्धारित की गयी है. मतदान की निर्धारित अवधि एवं मतगणना का समय पूर्ववत् रहेंगे. प्रथम एवं द्वितीय चरण के निर्वाचन के निमित्त सभी संबंधित नगरपालिका के सभी पदों के लिए किये गये है.




नामांकन, संवीक्षा एवं अभ्यर्थिता वापसी उपरान्त निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थिों को प्रपत्र- 14 (ख) में आवंटित निर्वाचन प्रतीक के अनुसार निर्वाचन कराया जायेगा. सभी संबंधित निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से निर्वाचन कार्यक्रम के संबंध में लिखित रूप से तामिला कराना सुनिश्चित की जाय.

नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 के निर्वाचन संचालन के क्रम में आयोग द्वारा विभिन्न पत्रों के माध्यम से निर्गत निदेश प्रभावी रहेंगे. यदि किसी जगह भ्रम की स्थिति पैदा हो, तो आयोग से इस संबंध में यथाशीघ्र मार्गदर्शन प्राप्त की जायेगी. नगरपालिका निर्वाचन हेतु अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से आयोग द्वारा निरूपित आदर्श आचार संहिता प्रभावी हैं तथा नगरपालिकाओं के मतगणना उपरान्त विधिवत रूप से परिणाम घोषणा के पश्चात स्वतः समाप्त हो जायेगी.


राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकायों के चुनाव कराये जाने की घोषणा का स्वागत किया है.
राजद प्रवक्ता ने कहा है कि नगर निकायों का चुनाव रोकने के लिए भाजपा द्वारा कई अड़ंगे लगाए गए , दुष्चक्र रचा गया और तरह – तरह के हथकंडे अपनाए गए. पर आज राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के साथ हीं चुनाव रोकने की भाजपा की साजिश न‌ केवल नाकामयाब हो गई है बल्कि उनके चेहरे से नकाब भी उतर गया है.

pncb

By dnv md

Related Post