आरा,30 मार्च. चैत्र नवमी के प्रारंभ से शुरू होने वाले सनातनी नव वर्ष के नवमी तिथि को मनाने जाने वाले श्रीराम जन्मोत्सव पर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा निकल चुकी है. अपने तय समय पर महादेवा से रथ पर सवार होकर राम जी की सवारी रामगढ़िया ठाकुरबाड़ी में पूजन के लिए प्रस्थान किया. पूजनोत्सव के उपरांत जिला मुख्यालय के आस पास के क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी झाँकियों को इस शोभायात्रा में शामिल किया और सभी प्रभु श्रीराम के शोभायात्रा में शामिल हो शहर भ्रमण के लिए निकल चुके हैं.
रामगढ़िया से प्रारंभ हुई यह शोभायात्रा अबरपुल, पड़ाव मोड़, चौक आर्य पथ, शीशमहल चौक, गोपाली चौक, जेल रोड, शिवगंज मोड़, सदर अस्पताल रोड, मठिया मोड़, महादेवा रोड, धर्मन चौक पहुंचेगी. फिर वहाँ से चित्रटोली रोड, डिन्स टैक गोलंबर, रमना रोड, महावीर टोला रोड, करमन टोला, नवादा थाना मोड, कतीरा, पकड़ी, जज कोठी गोलंबर होते हुए यह शुभयात्रा ऐतिहासिक रमना मैदान पहुंचेगी जहाँ इसका समापन होगा.
शोभायात्रा में केंद्रीय मंत्री सह आरा सांसद राजकुमार सिंह, आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, मेयर इंदु देवी, भाजपा नेता संजय टाइगर समेत कई वरिष्ठ व युवा नेता गण और समाजसेवी देखे गए जिन्होंने काफी उमंग और उत्साह से इस नववर्ष और मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम के इस शोभायात्रा को यादगार बनाया. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के साथ ही विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह व मेयर इंदु देवी ने जिले वासियों को रामनवमी की बधाई देते हुए सबको निरंतर आगे बढ़ने और आपस मे प्रेम सौहार्द से रहने का संदेश दिया.
शोभा यात्रा को लेकर झंडा, बैनर व पोस्टर से शहर भगवा रंग में रंग चुका है. रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर लोगो का उत्साह चरम पर है. शहर के विभिन्न इलाकों में विद्युत पोलों पर भगवा झंडे लगाए गए है. वहीं जगह-जगह राम भक्तों के स्वागत में बैनर एवं पोस्टर लगाए गए है.
स्वगत के लिए बने स्टॉल
शोभायात्रा में शामिल रामभक्तों के स्वागत एवं अल्पाहार के लिए शहर में कई जगह सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संस्थाओं द्वारा स्वेच्छा से स्टॉल भी लगाए गए हैं जहाँ शर्बत, फल, मिष्ठान, व अन्य खाद्य सामग्रियां वहाँ से गुजरने वाले शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए रखा गया है. इन स्टॉल में रामलीला नगर समिति, व्यपार मंडल, प्रिंस फैशन, अल खिदमत बिहार, दुर्गा पूजा समिति शिवगंज जैसी कई संस्थाने शामिल है. अल खिदमत हर वर्ष रामभक्तों का स्वागत शर्बत के जरिये कर नगर में हिन्दू-मुस्लिम एकता का परिचय देता है.
मुस्तैद दिखे दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी
दुसरी ओर रामनवमी को लेकर पुलिस-प्रशासन भी काफी चौकस दिखा. जिलाधिकारी राजकुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों को कल से ही नगर का मुआयना करते देखा गया. आज भी सुबह से प्रशासन के लोग मंदिरों से लेकर सड़कों और अन्य संवेदनशील जगहों पर मुस्तैद दिखे. चौक-चौराहों पर भी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल और लाठी धारी जवानों को देखा गया.
शोभायात्रा में शामिल झांकियों की झलक