अभियंता के पास मिली अकूत दौलत, हिसाब-किताब जारी

पटना।। भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार को निगरानी ने ₹200000 घूस लेते गिरफ्तार किया.

गिरफ्तारी के बाद उनके आवास पर छापेमारी के दौरान 2 करोड़ रुपए नगद मिले हैं जबकि एक बैग में 500 और 2000 के नोट भरे पड़े हैं.




निगरानी विभाग के सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में कई कागजात, बैंक अकाउंट सहित कई संपत्ति के कागजात मिले हैं. संजीत कुमार के पटना आवास पर छापेमारी के बाद विजिलेंस की टीम उसके बक्सर के चरित्रवन स्थित पुश्तैनी आवास पर पहुंची. विजिलेंस की टीम ने देर रात तक छापेमारी अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि पटना और बक्सर स्थित आवास से पुलिस को करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं.

इसके अलावा निगरानी विभाग की टीम कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी खंगालने में जुटी हुई है. छापेमारी करने आई टीम नगर थाना क्षेत्र के चरित्रवन स्थित आवास पर बेहद ही गोपनीय तरीके से छापेमारी की जिसकी भनक स्थानीय पुलिस के अधिकारियों तक को भी नहीं लग पाई.

pncb

By dnv md

Related Post