अब हुई निडिल फ्री वैक्सीनेशन की शुरुआत

प्रदेश के 15 केंद्रों पर निडिल फ्री वैक्सीनेशन

डीएनए बेस्ड वैक्सीन पूरी तरह पेनलेस

बिहार में कोरोना वैक्सीन के निडिल फ्री पेनलेस वैक्सीनेशन की शुक्रवार से शुरुआत हो गई। शुरुआती चरण में प्रदेश के 5 जिले पटना, भागलपुर, जमुई, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में इसको शुरू किया गया। पहले दिन प्रदेश के 15 केंद्रों पर निडिल फ्री वैक्सीनेशन हो रहा है।
पटना के सभी 24×7 वैक्सीनेशन सेंटर केयर इंडिया की टीम के द्वारा चल रहे हैं। ऐसे में केयर इंडिया के इंचार्ज मानसून मोहंती ने बताया कि निडिल फ्री जायकोव डी वैक्सीन की तीन डोज लोगों को पड़ती है। हर बार में लोगों के दोनों हाथ के कंधे पर 0.1 एम एल वैक्सीन का डोज दिया जाता है। यह पूरी तरह दर्द रहित है।




सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि एक बहुत अच्छी पहल हुई है। बहुत लोगों को सुई से डर लगता है और इस वजह से अब तक कई लोग वैक्सीन लेने से बचे हुए थे। ऐसे लोगों के लिए यह टीका बहुत उपयोगी और फायदेमंद है। यह डीएनए बेस्ड वैक्सीन है और यह पूरी तरह पेनलेस है। इसके वैक्सीन के लिए इंजेक्टर को स्किन पर सिर्फ टच करना होता है। कोरोना का वैक्सीनेशन कंप्लीट करने के लिए इस वैक्सीन की तीन डोज लेनी होती है। पहला डोज लेने के 28 दिन बाद दूसरा डोज और उसके 28 दिन यानी कि पहले डोज के 56 दिन बाद तीसरा डोज लेना होता है। यह वैक्सीन रूम टेंपरेचर में भी सुरक्षित रहता है और वायल खुलने के बाद 4 घंटे तक इसे कंप्लीट करना होता है। 2 एमएल  का एक वायल है और एक वायल से 10 व्यक्ति को टीका दिया जाता है।

By pnc

Related Post