दरभंगा में एनआइए की छापेमारी
युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ
दरभंगा,संवाददाता
दरभंगा जिले में रविवार अहले सुबह एनआईए की टीम ने छापेमारी की. जिले के बहेड़ी थाना के छोटकी बाजार में हुई कार्रवाई में एक किशोर को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की गई. बाद में उसे छोड़ दिया गया.बताया जा रहा है कि युवक का नाम अब्दुल्लाह है. उनकी उम्र करीब 14 साल है और वे पटना के फुलवारी शरीफ में हिब्ज कर रहे हैं. यानि पूरी कुरान याद कर ली है. वे अरबी के जानकार हैं लिहाजा अरबी से अन्य भाषाओं में अनुवाद करने में सक्षम हैं. वे दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र के छोटकी बाजार के निवासी हैं और उनके पिता का नाम हबीबुल्लाह है. पिता हैदराबाद में मजदूरी करते हैं लेकिन पर्व के कारण घर आए हुए हैं. अब्दुल्लाह पर आरोप है कि विवादित संगठन से संबद्ध रहे लोगों ने भी उनसे अनुवाद का काम लिया है.
झमाझम बारिश के बीच रविवार को सुबह में एनआइए की टीम उनके घर पहुंची और छापेमारी की गई. कई घंटे चली कार्रवाई में अब्दुल्लाह को हिरासत में लिया गया और अनाम जगह पर पूछताछ की गई. उनके घर के पास के काजियाना मुहल्ले के उनके कुछ संगी साथी से मामूली पूछ ताछ की गई. अब्दुल्लाह को गिरफ्तार नहीं किया गया है. सूत्र के अनुसार उनका मोबाइल जब्त किया गया जिसमें एक व्यक्ति से संपर्क है. उस व्यक्ति के आईएसआई लिंक की बात कही जा रही है.
दरभंगा के बहेड़ा और पटना के फुलवारी शरीफ में एनआइए, एटीएस और लोकल पुलिस ने कमोबेश एक ही समय छापेमारी की. दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने छापेमारी की पुष्टि की. उन्होंने पटना नाउ संवाददाता को बताया कि 8 लोगों की एनआईए की टीम आई. हमसे मदद मांगी गई. हमारी टीम उनके साथ रही. छापेमारी पूरी हो चुकी है. विशेष जानकारी नहीं दे पाएंगे. एनआईए के लोग ही विस्तृत जानकारी देंगे. आपको बता दें कि दरभंगा जिला आतंकी गतिविधियों में लिप्त लोगों का हाइड आउट रहा है. पुलिस शब्दावली में उसे दरभंगा मॉड्यूल के नाम से जाना गया.
शांतिप्रिय जिले के निवासियों के एक तबके ने उस शब्दावली को नापसंद किया. सुगबुगाहट हुई कि मिथिला के केंद्र दरभंगा जिले की इससे बदनामी होती है. खैर कई बार हुए क्रैक डाउन और गिरफ्तारियों के बाद के कुछ साल इस तरह की गतिविधि नहीं देखी गई. इस बीच फुलवारी शरीफ के एटीएस खुलासे के बाद दरभंगा फिर सुर्खियों में आ गया है. फुलवारी शरीफ में इससे पहले हुए छापेमारी में जो कागजात मिले उसमें 2047 तक इंडिया को इस्लामिक राष्ट्र बनाने जैसी चाहत का इजहार है. उसके बाद एटीएस ने मामले में एनआइए को शामिल कर लिया. कहा जा रहा है कि अभी की छापेमारी की वजह तमिलनाडु से हुई गिरफ्तारी है. जानकारी के मुताबिक एटीएस ने तमिलनाडु से मुमताज अंसारी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया. वे फुलवारी शरीफ मामले से संबंधित हैं और बिहार के चंपारण के निवासी हैं. उनसे मिले क्लू पर ही दरभंगा और पटने में छापेमारी हुई है.