बिहार में 32 जगहों पर एनआईए की छापेमारी जारी

By pnc Sep 8, 2022 #nia raid in bihar #PATNA NOW




दरभंगा, अररिया, सारण, वैशाली और मुजफ्फरपुर में भी छापेमारी

पीएफआई टेरर मॉड्यूल मामले में की जा रही छानबीन

पीएफआई टेरर मॉड्यूल मामले में बिहार के कई शहरों में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम छापेमारी कर रही है. एनआईए की अलग-अलग टीमें दरभंगा, अररिया, सारण, वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार सुबह से छापेमारी कर रही हैं. पटना के फुलवारीशरीफ में आतंकी कैंप के भंडाफोड़ में नामजद आरोपियों के ठिकानों की तलाशी ली जा रही है. एनआईए के अधिकारी परवेज आलम, सनाउल्लाह, मुस्तकीम समेत अन्य संदिग्ध आतंकियों के परिजन से पूछताछ कर रहे हैं.

दरभंगा के सिंहवारा थाने के शंकरपुर गांव में गुरुवार सुबह एनआईए की टीम पहुंची. इस गांव के सनाउल्लाह और मुस्तकीम के खिलाफ पटना के फुलवारीशरीफ थाने में एफआईआर दर्ज है. मुस्तकीम घर पर नहीं है, उसके परिजन से पूछताछ की जा रही है. दरभंगा के उर्दू मोहल्ले में भी नुरूद्दीन जंगी के घर पर पूछताछ की जा रही है. तीनों के घरों को चारों तरफ से घेर लिया गया है. किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है. वहीं सारण जिले के रुदलपुर गांव में भी एनआईए की टीम पहुंची है. यहां पीएफआई के सदस्य और सरकारी शिक्षक परवेज आलम के घर पर तलाशी ली जा रही है. एनआईए के साथ पुलिस की टीम भी मौजूद है. टेरर मॉड्यूल मामले में फुलवारीशरीफ थाने में दर्ज एफआईआर में परवेज आलम 26वां आरोपी है. एनआईए अधिकारियों ने परवेज आलम का मोबाइल और कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं.

PNCDESK

By pnc

Related Post