फुलवारी शरीफ में चल रही है छापेमारी
दरभंगा से एक संदिग्ध युवक गिरफ्तार
पटना में रहकर करता था पढ़ाई
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया मामले में एक बार फिर से बिहार में एनआईए और एटीएस की टीम ने रेड मारी है. पटना और दरभंगा में छापेमारी की गई है. रविवार की सुबह 5 बजे टीम ने दोनों जगह एक साथ कार्रवाई की है. दरभंगा में बहेरा थाना क्षेत्र के छोटकी बाजार से टीम ने एक संदिग्ध युवक को उठाया है. वह पटना में रहकर पढ़ाई करता था. दरभंगा पुलिस की मदद से एनआईए की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है.
पटना में टीम ने ये कार्रवाई फुलवारी शरीफ की संस्था इमारते शरिया के पास मोहम्मद रियाजउद्दीन की किताब दुकान में की.
टीम की छापेमारी के दौरान मौजूद पास ही रहने वाले मोहम्मद एमडी आलम ने बताया कि यहां एक किताब की दुकान है. ये दुकान मोहम्मद कासमी साहब की है. यहां उर्दू, अरबी की किताबें मिलती हैं. टीम किताबों में कुछ ढूंढ रही थी, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. हम कासमी साहब जो अच्छे से जानते हैं वो इस तरह के इंसान नहीं हैं. सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई तमिलनाडु से गिरफ्तार किए गए मुमताज अंसारी से पूछताछ में मिले क्लू के आधार पर हो रही है.
दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि 7 से 8 लोगों की एनआईए की टीम आई है,हमसे मदद मांगी गई
हमारी टीम उनके साथ है,छापेमारी अभी भी जारी है ,विशेष जानकारी हम नहीं दे पाएंगे,एनआईए टीम के लोग ही विस्तृत जानकारी देंगे.
Ajit