2 दिसंबर तक नेशनल हाइवे पर करें टोल फ्री सैर

By Amit Verma Nov 24, 2016

नोटबंदी की तमाम कवायदों के बीच केन्द्र सरकार ने एक बार फिर से टोल नाकों को फ्री रखने की मियाद बढ़ा दी है. अब आप देश के किसी भी नेशनल हाइवे पर 2 दिसंबर तक मुफ्त में सफर कर सकते हैं. इससे पहले सरकार ने 24 नवंबर तक NH को टोल फ्री किया था, जिसकी मियाद आज रात खत्म हो रही थी. लेकिन कैश की किल्लत से जूझ रहे लोगों की परेशानी देखते हुए सरकार ने टोल फ्री फैसिलिटी अब 2 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी है.

nitin-gadkariकेन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही 3 दिसंबर से 15 दिसंबर तक बैन हुए पुराने नोट टोल प्लाजा पर स्वीकार किए जाएंगे. इस खबर से आम लोगों के साथ खासकर ट्रांसपोर्टर्स ने राहत की सांस ली है.




Related Post