नोटबंदी की तमाम कवायदों के बीच केन्द्र सरकार ने एक बार फिर से टोल नाकों को फ्री रखने की मियाद बढ़ा दी है. अब आप देश के किसी भी नेशनल हाइवे पर 2 दिसंबर तक मुफ्त में सफर कर सकते हैं. इससे पहले सरकार ने 24 नवंबर तक NH को टोल फ्री किया था, जिसकी मियाद आज रात खत्म हो रही थी. लेकिन कैश की किल्लत से जूझ रहे लोगों की परेशानी देखते हुए सरकार ने टोल फ्री फैसिलिटी अब 2 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी है.
केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही 3 दिसंबर से 15 दिसंबर तक बैन हुए पुराने नोट टोल प्लाजा पर स्वीकार किए जाएंगे. इस खबर से आम लोगों के साथ खासकर ट्रांसपोर्टर्स ने राहत की सांस ली है.