जमीन विवाद में हुई गोलीबारी में आया नया मोड़




आरोपित पक्ष का दावा पीड़ित पक्ष ही हैं संदेह के घेरे में

42 कट्ठा जमीन के लिए रंगदारी मांगने का है मामला

संजय मिश्र,दरभंगा

दरभंगा में जमीन के डील चिंता का रूप ले चुका है. इससे जुड़े आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही. आप कोई डील करें और कब्जा चाहें तो रंगदारी देना पड़ेगा. जिले के एपीएम थाना क्षेत्र के पंडासराय थलवारा मुख्य पथ पर ऐसा ही मामला दिखा जहां गोलियां चलीं और स्थल पर मौजूद दो व्यक्ति घायल हो गए.

मुख्य पथ के उसमा गांव की 42 कट्ठा जमीन पर 15 जुलाई को हुई गोलीबारी की घटना में नया मोड़ आ गया है. जिस पक्ष पर घटना को अंजाम देने की बात कही गई उस पक्ष के विजय झा उर्फ बिजली झा मीडिया के संपर्क में आए और दावा किया कि पीड़ित बनने वाले पक्ष ने साजिशन खुद ही घटना करवाया. विजय झा ने बताया कि जमीन मालिक संजय ठाकुर से उसने लगभग 42 कट्ठा जमीन के लिए एग्रीमेंट कराया था.

एग्रीमेंट के बाद उसी गांव के अंगद नामक एक व्यक्ति ने प्रति कट्ठा 2 लाख रुपए की दर से चढ़ावे की मांग कर दी. इसको लेकर चंदनपट्टी पंचायत के सरपंच के पास मामला पहुंचा. पंचायत के दौरान विजय झा एवं अंगद को बैठाकर पूछा गया तो वहां साफ तौर पर अंगद ने कहा कि जब तक प्रति कट्ठा 2 लाख रुपए के दर से रकम नहीं मिलेगा विजय झा को जमीन पर चढ़ाई नहीं करने दिया जाएगा.इस बात का लिखित बयान सरपंच ने थाने को दे दी. उसके कुछ ही दिनों के बाद 15 जुलाई को उसी जमीन पर मापी की गई और उसके बाद पिलर का निर्माण कराया जा रहा था कि तभी लगभग तीन दर्जन लोग हथियार के साथ वहां पहुंचे. वहां मारपीट हो गई.

इस संदर्भ में विजय झा का कहना है कि उनके तरफ से कोई भी आदमी वहां उपस्थित नहीं था. सिर्फ पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के पति राम लखन पासवान और उनके लोग वहां मौजूद थे. विजय झा ने बताया कि राम लखन पासवान बड़े पैमाने पर जमीन का कारोबार करते हैं. वही इस जमीन पर विवाद फैलाने के लिए आए थे. अपने ही आदमी को रखकर हमला करवा दिया और अपने ही आदमी को घायल कर उसे डीएमसीएच भिजवा दिया ताकि जमीन का विवाद बना रहे. हालांकि इस संदर्भ में विजय झा ने अशोक पेपर मिल थाना में रंगदारी का मामला दर्ज कराया हुआ है. उन्होंने मीडिया से जोर देकर कहा कि जिस रोज के विवाद की बात कही जा रही है वहां उनसे जुड़े कोई व्यक्ति नहीं थे. उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस अगर निष्पक्ष रूप से इस मामले की जांच करें तो सारे मामले का खुलासा हो जाएगा.

By pnc

Related Post