किउल-जमालपुर-भालगपुर के रास्ते चलेगी पटना- दुमका एक्सप्रेस

नई ट्रेन के परिचालन से कुछ ट्रेनों के ठहराव का समय बदला

हाजीपुर, 22 जनवरी. रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के देखते हुए किउल-जमालपुर-भागलपुर के रास्ते पटना और दुमका के बीच एक नई ट्रेन 13334/13333 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. जिसका शुभारंभ इसी महीने से की जायेगी. जिसकी जानकारी सबसे पहले पटना नाउ ने प्रकाशित किया था. अब इस नई ट्रेन के परिचालन से जुड़ी ताजा जानकारी भी रेलवे ने पटना नाउ के साथ शेयर किया है.




ECR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि 24 जनवरी 2024 को दुमका से इस नई ट्रेन का उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जायेगा तथा इस ट्रेन का पटना और दुमका के मध्य नियमित परिचालन दिनांक 25 जनवरी 2024 से चालू हो जायेगा.

25 जनवरी से गाड़ी संख्या 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस,पटना से 06.40 बजे प्रस्थान करेगी जो 13.30 बजे दुमका पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस, दुमका से 14.05 बजे प्रस्थान करेगी जिसका पटना आगमन 21.45 बजे होगा.

यह ट्रेन पटना एवं दुमका के मध्य राजेन्द्रनगर,बख्तियारपुर, बाढ़,किउल, अभयपुर,जमालपुर, सुलतानगंज,भागलपुर, बाराहाट,हंसडीहा, नोनीहाट एवं बारापलासी स्टेशनों पर रूकेगी.

25 जनवरी 2024 से इस नई ट्रेन के परिचालन के कारण निम्नलिखित ट्रेनों का कुछ स्टेशनों पर ठहराव समय में संशोधन किया गया है.

  1. गाड़ी सं. 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी का किउल स्टेशन पर संशोधित ठहराव समय 09.02/09.07 बजे होगा.
  2. गाड़ी सं. 03488 किउल-जमालपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल किउल स्टेशन से 09.15 के बजाए 09.20 बजे खुलेगी.
  3. गाड़ी सं. 03378 पटना-मोकामा पैसेंजर स्पेशल का बख्तिायरपुर स्टेशन पर संशोधित ठहराव समय 07.18/07.20 बजे तथा अठमलगोला स्टेशन पर 07.29/07.30 बजे होगा.
  4. इसके साथ ही गाड़ी सं. 03337/03338 पटना-गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल के समय-सारणी में संशोधन किया जा रहा है. संशोधित समय-सारणी के अनुसार गाड़ी सं. 03337 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल 07.15 बजे खुलकर 10.10 बजे गया पहुंचेगी तथा वापसी में गाड़ी सं. 03338 गया-पटना मेमू पैसेंजर गया से 10.30 बजे खुलकर 13.20 बजे पटना पहुंचेगी.

Related Post