सिकंदराबाद से वाराणसी के बीच नई ट्रेन चलाने की मांग

By Pnc Desk Sep 20, 2024 #New train #Train demand

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से मिला बिहार सहयोग समिति का शिष्टमंडल

हैदराबाद।। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय एक दिवसीय प्रवास पर हैदराबाद में थे. सुबह में सरदार वल्लभ भाई नेशनल पुलिस अकादमी में आईपीएस अधिकारियों के पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि वे शामिल हुए.
बिहार सहयोग समिति के एक शिष्टमंडल ने केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री से मुलाकात की और उनको अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा.
समिति के अध्यक्ष बिनय कुमार यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय मंत्री से सिकंदराबाद और पटना के बीच नई रेल चलाने हेतु केन्द्र स्तर पर पहल करने की अपील की. इस मौके पर अजय कुमार सिंह, धनंजय सिंह, बिवेश झा, डॉ. सरज कुमार भी मौजूद रहे. समन्वय का काम पत्रकार डॉ. देवकुमार पुखराज का रहा.





बिहार सहयोग समिति के अध्यक्ष बिनय कुमार यादव ने बताया कि हैदराबाद सहित तेलंगाना में बिहार के हजारों लोग विगत कई वर्षों से रोजी-रोजगार और नौकरी पेशा के लिए रह रहे हैं. लेकिन सालों से बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए एकमात्र सीधी ट्रेन सिकंदराबाद -दानापुर एक्सप्रेस ( 12791) चल रही है। इसके अलावा लखनऊ और दूसरे जगह जाने वाली कुछ साप्ताहिक ट्रेन हैं , लेकिन अधिकांश भीड़ वाराणसी और पटना के लिए ही जाती है. तेलंगाना में लाखों की संख्या में रहने वाले बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के लोग आवागमन के लिए इसी ट्रेन से यात्रा करते हैं. साथ ही वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या तीर्थ स्थल होने के कारण भारी संख्या में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक के लोग भी गर्मी और छुट्टियों के मौके पर इसी ट्रेन के सहारे आवागमन करते हैं. छठ पूजा, दशहरा, एवं शादी-ब्याह के दिनों में इसी ट्रेन को अपना सफर का जरिया बनाते हैं.

ज्ञापन में कहा गया है कि गर्मी के दिनों में बिहार और यूपी के लोगों को घर जाने के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा समय-समय पर विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाता है. लेकिन भारी भीड़ के सामने ट्रेनें नाकाफी साबित होती है. गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बीमार लोगों को बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. कई सालों से नॉर्थ पीपुल्स एसोसिएशन, तेलंगाना , बिहार सहयोग समिति, तेलंगाना आदि संस्थाएं और संगठन नई ट्रेनों को चलवाने की मांग कर रहे हैं.
सीजन में टिकट न मिलने के कारण लोग बसों से यात्रा करने के लिए मजबूर हो रहे हैं. बस में यात्रा के दौरान कई बार दुर्घटना हुई है और कुछ लोगों की जान भी चली गई है. नई ट्रेन का संचालन उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए नया जीवन मिलने के समान होगा. बिहार सहयोग समिति, तेलंगाना इस मामले को लेकर कई सालों से संघर्षरत है।कई बार रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों ने ट्रेन चलाने का आश्वसन भी दिया था.
सिकंदाराबाद से वाराणसी कनेक्ट होने पर पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी के क्षेत्र और पौराणिक आस्था के केन्द्र वाराणसी से दक्षिण के लोगों का सीधा संपर्क हो पाएगा और लाखों लोग इससे लाभान्वित होंगे.

pncb

Related Post