जानिए! छात्रों के घर क्यों पहुंचेंगे अब गुरुजी

By Amit Verma Mar 5, 2017

DM की पहल पर शिक्षा विभाग ने की तैयारी

स्वच्छ भारत मिशन के तहत शिक्षकों को नया टास्क




स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय

बक्सर में सरकारी विद्यालयों के गुरूजी अब छात्रों के घर-घर जाकर शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहित करेंगे. स्कूलों में भी बच्चों को खुले में शौच से तौबा करने व घरों में शौचालय बनवाने की तालीम दी जायेगी. स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है. स्वच्छता संग्राम में शिक्षकों के योगदान की रूपरेखा विभाग ने तैयार कर ली है. जल्द ही इसे अमली जाम पहनाया जाएगा. जानकारी के अनुसार विभागीय अधिकारियों ने डीएम के आदेश के आलोक में जिले के सभी प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए एक पत्र तैयार कर लिया है. इसी हफ्ते ये पत्र सभी विद्यालय प्रधानों को निर्गत किया जाएगा.

पोषक क्षेत्रों के आधार पर तय होगी जिम्मेदारी

स्वच्छ भारत मिशन की सफलता के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे DM रमण कुमार के दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए स्थापना शाखा से निर्गत पत्र में लिखा है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिक्षकों की संख्या के आधार पर विद्यालय के पोषक क्षेत्र को आवंटन के अनुपात में बांट कर जिम्मेदारी तय करेंगे. वार्ड के आधार पर मिले क्षेत्र के अंतर्गत संबंधित शिक्षक स्वच्छता मिशन के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के सन्दर्भ में जानकारी देंगे. वहीं शौचालय विहीन घरों के सर्वे के बाद सूची तैयार कर विभाग को सौपेंगे. इस आशय की जानकारी स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विनायक पांडेय ने दी.

स्कूली बच्चे होंगे कैटालिस्ट

जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया था कि जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में नामांकित छात्रों की संख्या करीब 3 लाख 50 हजार है. उन छात्रों को कैटालिस्ट बनाया जाएगा. विद्यालय में गुरुजी द्वारा दिए गए स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित जानकारियां स्कूली बच्चे अपने परिवार वालों के बीच साझा करेंगे.

तो हो जाइए तैयार. अगर आपके घर में शौचालय नहीं है तो जल्द ही आपके बच्चे के गुरू जी आपसे मिलने आपके घर पर आएंगे.

 

 

रिपोर्ट- बक्सर से ऋतुराज

Related Post