पटना।। बिहार सरकार ने नए मुख्य सचिव और विकास आयुक्त की नियुक्ति कर दी है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी के वीआरएस लेने के बाद से ही नए मुख्य सचिव के नाम को लेकर कयास लग रहे थे. आखिरकार आज देर शाम सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को बिहार का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. वहीं जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद को बिहार का नया विकास आयुक्त बनाया गया है. चैतन्य प्रसाद के पास जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव और राजस्व पर्षद अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. सरकार की अधिसूचना के मुताबिक यह नई व्यवस्था 4 मार्च 2024 से लागू होगी.
pncb