CM ने किया बिहार विधानमंडल के नए भवन का उद्घाटन

By pnc Nov 19, 2016

बिहार विधानमंडल के नए भवन का उदघाटनसीएम नीतीश कुमार ने किया और इसके साथ ही बिहार विधानमंडल के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया.जिसे लोग सदियों तक याद रखेंगे .400 करोड़ की लागत से तैयार हुए विधानमंडल भवन कई मायनों में खास है.इस भवन में 550 लोगों के बैठने की व्यवस्था है साथ ही ऑडिटोरियम भी है.300 लोगों की क्षमता वाला कांफ्रेंस हॉल और 200 लोगों के लिए मीडिया हॉल इस भवन की विशेषता है.इस अवसर पर नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया. समारोह में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, नेता प्रतिपक्ष सुशील कुमार मोदी व प्रेम कुमार समेत सभी मंत्री और विधायक और विधान पार्षद मौजूद रहे.

15095513_1860149547553430_4431915632142548091_n 15170940_10207516523369928_1288161878253441916_n




5d3fa3b7-d34a-462b-bfba-e4c8e7dae98e

By pnc

Related Post