बिहार के नये राज्यपाल का शपथग्रहण

पटना।। आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ले लिया है. पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के विनोद चन्द्रण ने आरिफ मोहम्मद खान को राज्य के 42वें राज्यपाल के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार सरकार के तमाम मंत्री और सभी पार्टियों के विधायक भी मौजूद थे. राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए राज्यपाल को बधाई दी.

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी CM, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित तमाम प्रमुख नेता आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण में शामिल हुए. नए राज्यपाल के 50 साल पुराने दोस्त भी पहुंचे थे. आपको बता दें कि केरल के राज्यपाल रहे आरिफ मोहम्मद खान अब बिहार के राज्यपाल बनाए गए हैं जबकि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल बनाया गया है.




pncb

Related Post